रुड़की में जेलर की गोली मारकर हत्या

जागरण संवाददाता, रुड़की (हरिद्वार) मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने रुड़की उप कारागार के कार्यवाहक जेलर नरेंद्र सिंह की सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। उस वक्त वह अपनी बेटी को स्कूल वैन में बैठाने जेल के गेट के पास खड़े थे। इस दुस्साहसिक वारदात ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। डिप्टी जेलर की कार के नीचे दस दिन पहले भी सुतली बम रखा गया था, तब इसे शरारत समझा गया। बताते हैं कि डिप्टी जेलर ने आला अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप है। रुड़की उप कारागार के कार्यवाहक जेलर नरेंद्र सिंह सोमवार सुबह 7:30 बजे अपनी 11 साल की बेटी नीमा को स्कूल वैन में बैठाने के लिए जेल के गेट पर आए थे। उनकी साली जेसता भी साथ थी। बेटी को वैन में बिठाने के बाद जैसे ही वह लौटने लगे, तभी दिल्ली के नंबर वाली एक काली पल्सर बाइक में सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। सबसे पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा निकाला और जेलर की कनपटी पर गोली मार दी। इसके तुरंत बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि गोली चलाने वाले बदमाश ने मुंह पर कपड़ा ढंक रखा था। जेलकर्मी जख्मी जेलर को सिविल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Older Post

Followers

More on this category »